Happy Thanksgiving [You Light Up My Life (Instrumental Remix MP-3) – Ghanshyam Thakkafr [Oasis Thacker]

You Light Up My Life

Play>>

Instrumental Remix

Oasis Thacker

Happy Thanksgiving              Image from Web

क्रिसमस की शुभकामनाएं – – घनश्याम ठक्कर (ओएसीस)[You Light Up My Life (MP3 Instrumental Remix)] – Ghanshyam Thakkar (Oasis)

Merry Christmas From Ghanshyam Thakkar

्सभी दोस्तों को क्रिसमस की शुभकामनाएं

You Light Up My Life

Play>>

(MP3 Instrumental Remix)

by Ghanshyam Thakkar (Oasis Thacker)

Original Song by Debby Boone

Original Music Score by Joe Brooks

जीवन में हम बहुत सारे गाने पसंद करते हैं, लेकिन कुछ गाने ऐसे होते हैं जिनके पहली बार सुनने का स्थल और समय हमें हमेशा याद रहता है. यह गीत मेरे लिये ऐसा गीत है. १९७७ में फोर्टवर्थ टेक्सास की मकार्ट स्ट्रीट पर ऑफिस जाते समय यह गीत मेरी कार के रेडियो पर पहली बार सुना था. और सुनते ही पसंद आ गया. ऑफिस पहूंचकर मैंने दोस्त को गीत की गायिका का नाम पूछा. उसने कहाः डेबी बून. खूबसूरत डेबी बहूत प्रसिद्ध गायक, संगीतसर्जक और टी. वी. होस्ट पॅट बून (जो अपने हेन्डसम रूप के लिये भी प्रसिद्ध है) की बेटी है. ५०’ के दशक के दौरान म्युझिक चार्ट के रेकॉर्ड के लिये एल्वीस प्रेस्ली के बाद उनका पहला नाम था. ‘यु लाइट अप माय लाइफ’ रिलीझ होने से पहले डेबी पॅट बून की बेटी थी. रिलीझ के बाद पॅट साब को लोग ‘डेबी बून के डेडी’ से पहचानने लगे. कोई भी पिता ऐसे डिमोशन के लिये हमेंशा खुश होता है. डेबी के यह गीतने तब तक के सब रॅकोर्ड तोडे, और ऑस्कार, ग्रेमी और गोल्डन ग्लोब सहीत, संगीत और मनोरंजन जगत के हर ऍवोर्ड को हासिल किया.

गीत अधिकतर उसकी स्वररचना और गायकी के लिये प्र्सिद्ध होते हैं, और गीत के शब्दो की सफलता पर ज्यादा असर नहीं होती है. इसी लिये कुछ बहुत साधारण गीति (लिरीक) वाले गीत भी सफल हो जाते हैं. गीति के पास से कविता के स्तर की उम्मीद तो नहीं होती है, लेकीन कलात्मक शब्द और भाव से बनी गीति और अच्छे संगीत का समन्वय सुवर्ण में सुगंधी मिली हो उस तरह निखरते हैं. यह गीत की गीति बहुत उच्च कक्षा की है.