गांधीजयंती पर शुभकामनाएं – घनश्याम ठक्कर (ओएसीस)

वैष्नवजन तो उसको कहें

Vaishnava-Jan To Usko Kahe

Play

gandhiGlowingEdges400

computer Art: Ghanshyam Thakkar (Oasis)

Translation of Gandhi’s most favorite Prayer-Song Written by Narsinh Mehta and Music Remix

गांधीजी का सबसे प्रिय, नरसिंह महेता रचित, गुजराती भजन का छंदोबद्ध भावानुवाद और संगीत रिमिक्स

घनश्याम ठक्कर (ओएसीस)

Ghanshyam Thakkar [Oasis]

भोरः पापाजी, पूत्री और पपी (फोटोग्राफ) – घनश्याम ठक्कर (ओएसीस)

मूल या बुलडॉग [फोटोग्राफीः घनश्याम ठक्कर (ओएसीस)]

मूल या बुलडॉग [फोटोग्राफीः घनश्याम ठक्कर (ओएसीस)]

हेप्पी वेलेन्टाइन्स डे [mp3 कुक्कू ओन अशोका ट्री ] – घनश्याम ठक्कर [ओएसीस]

हेप्पी वेलेन्टाइन्स डे

कुक्कू ओन अशोका ट्री Play MP3

Heart-Love

घनश्याम ठक्कर [ओएसीस] रचित गुजराती गीत ‘आसोपालव नी डाळे’ का वाद्य रिमिक्स

सब दोस्तों को मेरी ओर से ‘वेलेन्टाइन डे’ की शुभकामनाएं

घनश्याम ठक्कर [ओएसीस]

हिट – लिस्ट 2012 – भाग 1 [स्टेट्स,लोक-प्रिय पोस्ट, पेजिस और डाउनलोडस]

  • 2012 स्टेट्स,लोक-प्रिय पोस्ट, पेजिस और डाउनलोडस 
  • प्यारे दोस्तों,
  • मैं दैनिक आधार पर मेरे वेबसाईट और ब्लॉगस के स्टेट्स नहीं दिखाता हूं.
    हालांकि, वर्ष में एक बार, जनवरी में, दिलचस्पी के लिये वार्षिक हिट, पेजिस,
    और डाउनलोड की संख्या को मैं आपके साथ साझा करता हू. भाग १ में
    http://www.ghanshyamthakkar.com/ के
    बारेमें जानकारी है. आने वाली [भाग-२] पोस्टमें
    http://www.oasisthacker.com/ के बारेमें, और भाग-३ में
    आंतरराष्ट्रिय स्टेट्स की संख्या प्रकाशित करूंगा.२०१२ में आप सब का अभूतपूर्व सहकार मिला है.
    http://www.oasisthacker.com/ की
    हिट्स की संख्या चौगुनी हो गयी है, और  http://www.ghanshyamthakkar.com/
    में भीउल्लेखनीय वृद्धि हुई है.मैं शुक्रगुजार हूंघनश्याम ठक्क

Wimbledon-2012 Aftereffects. – Oasis Thacker

Wimbledon-2012 Aftereffects. – Oasis Thacker

फोटो गैलरीः मेरी १९७४ की और आज की तस्वीर साथ साथ (उन घनी जुल्फों का क्या?) – घनश्याम ठक्कर

फोटो गैलरीः

मेरी १९७४ की और आज की तस्वीर साथ साथ (उन घनी जुल्फों का क्या?)

घनश्याम ठक्कर

पहला सुखः रिमोट कंट्रोल? नहीं! [हेल्थ-क्लब फोटो गैलरी ः घनश्याम ठक्कर]

 हेल्थ-क्लब फोटो गैलरी

Health Club Photo-Gallery

दोस्तो,

कुछ दिन पहले मैंने ‘स्वास्थ्य सुविचार (खासकर 50 के बाद) – घनश्याम ठक्कर‘ पोस्ट रखी थी. उसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली, अब भी मिल रही है. इस से यह स्पष्ट है कि हम में से कई स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं. हमारी पहली कक्षा के शिक्षक ने भी हमें बताया था, कि: ‘पहला सुख निरोगी काया है’ लेकिन इसका पालन करना आसान नहीं है. कभी व्यवसाय के कारन, कभी निजी समस्याओं की वजह से तो कभी T.V. के रिमोट कण्ट्रोल के कारण नियमित कसरत करना मुश्किल हो जाता है.

पिछले कुछ वर्षों के दौरान स्वास्थ्य, डायेटिंग आदि के बारेमें बहुत कुछ, अरे! जरूरत से ज्यादा लिखा, कहा गया है. इस लिये कुछ और शब्दों से फर्क नहीं पडेगा. कभी कभी अन्य लोगों के जीवन दृष्टान्त ज्यादा उपयोगी बनते हैं.

कहते हैं: ‘एक चित्र, एक तस्वीर हजार शब्द के बराबर है.’ अगर मेरे ये फोटोग्राफ्स एक व्यक्ति को व्यायाम करने के लिये प्रेरणा दे सके, तो मैं इसे समय का अच्छा उपयोग मानुंगा.

हालांकि मैं अपने जीवन में स्वास्थ्य के बारे में काफी जागरूक रहा हूं, और लंबे अरसे से हेल्थ-क्लब का मेंबर भी हूं; व्यायाम के संदर्भ में हमेशा ‘गुड-बॉय’ नहीं रह सका हूं. कभी कभी दिन, कभी कभी महीने, और शर्मनाक तरीके से, कभी कभी महीने लॅप्स हूए हैं. ठीक है, कभी कभी उचित कारणों के लिए…जब बॉस कहे कि, “तारीख_______तक प्रोजेक्ट पूरा हो जाना चाहिये, वर्ना दूसरी जोब डूंढ लेना” (भूखे पेट व्यायाम हो सकता है भला? :)). कभी कभी बहाने परिहार्य होते है. जैसे कि ओल्ड-फॅशन आलस्य, टी.वी. का रिमोट-कंट्रोल आदि. कभी कभी हॉबी बीचमें आ जाती है. [उदाहरण: कल व्यायाम की इस पोस्ट तैयार कर रहा था, इस लिये व्यायाम के लिये नहीं जा सका!!!! ः)]

लेकिन जब जब ऐसे लॅप्स आते हैं, तो कोई ई सुमित्र प्रेरणा देते हैं, [या कोई कु-मित्र मेरे पेट का व्यास की आलोचना करते हैं :)]; ट्रेन पटरी पर वापस आ जाती है.

जोब से रिटायर्ड होने के बाद कसरत से रिटायर्ड होने की जरूरत नहीं है. एक सिक्रेट कहता हूंः मैं २०-३० साल का था इससे ज्यादा कसरत आज करता हू!

यह कहने के बाद मेरी उम्रका अनुमान करने का दुःसाहस मत करना, वरना……मैं अमिताभ बच्चन की फिल्म का यह पोस्टर दिखा दुंगा. 🙂

आशा है ये फोटोग्राफ्स आपको कसरत करने के लिये प्रेरणा दे

घनश्याम ठक्कर

For those who don’t speak Hindi, the title means ‘Old May Be Your Dad’

मेरा २०११ का हीट-लीस्ट – घनश्याम ठक्कर

घनश्याम ठक्कर का और ओएसीस थाकर का हीट-लीस्ट

Ghanshyam Thakkar’s and

Oasis Thacker’s Hit List

दोस्तो,

मैं पोस्ट प्रकाशित करते समय स्टॅट्स के बारे में सोचता नहीं हूं. मुझे जो सुयोग्य लगे उन्हें प्रकाशित करता हूं. लेकिन सालमें एकबार कुतूहल के खातिर उन्हें देखने में मजा आता है. दो मुख्य मेहमान देश, भारत और यु.एस.ए के अतिरिक्त करीब १२० देशके नागरिकों ने दोनो वेबसाइट/ब्लोग का लाभ लिया, यह दिली है.

घनश्याम ठक्कर

0.000000 0.000000

सुपर मून : मेरे छज्जे का पाहुन [फोटोः घनश्याम ठक्कर]

सुपर मून : मेरे छज्जे का पाहुन

फोटोः घनश्याम ठक्कर