मकर सक्रांति की शुभेच्छाएं [चली चली रे पतंग mp3 – संगीतः चित्रगुप्त]
फिल्मः भाभी (१९५७), संगीतः चित्रगुप्त, स्वरः महोमद रफी और लता मंगेशकर
१९५७ में आप कहां थे? में सातवी कक्षामें था, और छोटे से गांव देथली से, ब…ड्डे शहर अहमदाबाद में रहने को आया था. हिन्दी फिल्म जगत में महान संगीत, महान संगीतकार और अविस्मरणीय गीतों की बाढ आयी थी. नई पीढ़ी को अमर संगीतकार नौशाद, शंकर-जयकिसन, एस.डी.बर्म्नन, कल्याणजी-आणंदजी, आर.डी. बर्मन इत्यादि के बारे में जानकारी है; लेकिन उस अरसे में ढेर से और भी महान संगीतकार थे, जिन्होंने बहुत सारे मधुर गीत दिये हैं, जो अमर है. चित्रगुप्तजी ऐसे ही महान संगीतकार थे.
चलो आज पतंग उडाते उडाते, उनका यह मधुर पतंग-गीत सुने!
घनश्याम ठक्कर [ओएसीस]