संगीतसर्जन और स्टुडियो-रॅकॉर्डिंग
फोटो गैलरी: फ़िलहाल-घनश्याम-1: घनश्याम ठक्कर
pictures taken in August-September 2010
इस विषय की और तस्वीरें आनेवाली पोस्टमें प्रकाशित होगी
दोस्तो,
मेरे संगीत और साहित्यसर्जन की मंझिल के लिये, इन कला संबंधित ज्ञान प्राप्त करने के लिये, कला संबंधित कम्प्युटर का ज्ञान प्राप्त करने के लिये, वेबसाईट तैयार करने (वेब पेज डिझाइन) के लिये, ब्लोग प्रकाशन के लिये, एन्जिनियरिंग और मेनेजमेंट के व्ययसाय के लिये, या तो इन निरन्तर प्रगामी व्ययसाय संबंधित ज्ञान प्राप्ति के लिये ऐसे समय बित जाता है, जब होशमें आता हूं, एक पूरा दशाब्द व्यतीत हुआ महसूस होता है! बहुत दोस्तो-रिश्तेदारों के साथ बरसों से संपर्क में नहीं हूं. कोई कहता है, मैं असामाजिक हो गया हूं, कोई कहता है मैं अहंकारी हो गया हूं’. यह सच नहीं है. अगर यह संन्यास है, तो वह पारंपरिक धार्मिक अर्थ में नहीं है. न तो यह है पूर्वचिंतित, पूर्वयोजित जीवन शैली. ऐसा कहो, ये है एक अवचेतन वास्तविकता, एक प्राकृतिक घटना. पूराने दोस्त आपको बतायेंगे कि कुछ साल पहले मैं जरूरत से ज्यादा सामाजिक था. इन सांसारिक बंधनों में मेरी सर्जन-क्रिया की प्रगति, मेरे अंदाज से, मेरी क्षमता की तुलना में धीमी थी.
‘फिलहाल घनश्यामजी अपने दिन कैसे गुजारा करते हैं?………इतने अरसे के बाद कैसे दिखते है?’ इसका जवाब आज की पोस्ट पर रखी तस्वीरों में, और अगली कुछ पोस्ट की तस्वीरों में मिलेगा.
आशा है आप मेरे ब्लोग और वेबसाईट पर मेहमान बनते रहोगे.
घनश्याम ठक्कर
पिगबैक: Photo Gallery: Nowadays-Ghanshyam -1 : Ghanshyam Thakkar « Ghanshyam Thakkar's Blog
मुझे आपका लिंक गूगल पर सर्च करते हुए मिला ।
मैने आपका ब्लोग पढा. अच्छ लगा. लिखते रहिये. एक शेर कहना है
इस दौरे तरक्की के अंदाज निराले हैं
जहनों में अन्धेरे हैं, सड़कों पे उजाले हैं
उस दिन का इन्तजार है, जब सभी भारतवासी हिन्दी को इज्जत देना शुरु करेंगे.
Thanks for Promoting our belovd National Language by writing a blog in it.
Jyotsna Verma
Liver Transplant Consultant
http://www.indialivertransplant.com
पिगबैक: FRIENDS AND FANS « Ghanshyam Thakkar's Blog