मेरा इन्टरनेशनल हिट-लीस्ट
दोस्तो,
डरना नहीं. यह गॉड-फाधर का माफिया हीट-लिस्ट नहीं है.
जब हम अपने वेबसाइट/ब्लॉग-पोस्टको सायबर गॅलॅक्सी में रिहा करते हैं, तब हमें खयाल भी नहीं होता कि कौनसे देश का किस भावक वेब-मेहमान होगा (या होगी). जब मैं नयी पोस्ट प्रकाशित करता हूं तब भावविभोर हो जाता हूं…… इस सोचमें कि, दूर दूर दुनिया के एक कोने में कुछ भावक मेरी पोस्ट पर क्लिक कर रहे हैं, मेरी कविता पढ रहे हैं, मेरा गीत सुन रहे हैं, या मेरा हास्य विडियो देख कर मुस्कुरा रहे हैं.
इस साल के फेब्रुआरी महिने में मेरे वेब होस्टिंग एकाउंट में कुछ परिवर्तन हुआ. कुछ दिन पहले जब में स्टॅट्स (आँकड़े के अनुभाग) को देख रहा था, तब कुछ रोचक जानकारी मिली. यहां मैं देख सकता था कि किस देश में कितनी हीट हुई, और कितने वेबपेज का अनुरोध किस देश से हुआ. मुझे कल्पना भी न थी, कि रुस और अन्य देशों में से इतने मेहमान तशरीफ लाते होंगे.
आशा है, भविष्य में एसे ही आपको कला और मनोरंजन परोसता
रहू.
शुक्रिया.
घनश्याम ठक्कर