ओ रंग-रसिया (डांडिया रास) – संगीतः घनश्याम ठक्कर

ओ रंग-रसिया

 

आलबमः ओ राज रे    

गीतः लोकगीत

संगीतः घनश्याम ठक्कर

स्वरः किशोर मनराजा, दमयंती बरडाई, और साथी

डांडिया रास

Dandiya Raas

Ghanshyam Thakkar 

 

प्यारे दोस्तो

इस लोकगीतमें बात है दो प्रेमी, (पति-पत्नि)की. नवरात्रीका समय है, और पतिदेव पूरी रात घर नहीं आते है. देवीजी को यह संशय है कि उसका बांका छैला कुछ कंवारी छैलियोंके साथ  रातभर डांडिया-रास खेलकर आया है!  सुबहमें प्रियतम घर आते हैं तो स्पष्टतः प्रियतमाको कुछ प्रश्न है. लेकीन वह डंडा ले कर पुलिसकी तरह नहीं पूछती है, “Where the hell have you been all night, you son of a squirrel?” उसके बदलेमे प्यारे प्रोसीक्युटरकी तरह ‘रंगरसिया’ जैसा रंगीला संबोधन लगाकर पूछती है, “ओ.. रंगर्सिया, कहां गया था रातभर रास खेलनेको?  ये जागरणसे भरी लाल अंखियां क्युं?” लेकिन प्रियतमभी बेवकुफ नहीं है, एक चालाक डिफेंडेंटकी तरह जेबमेंसे सोनेके पैंजनेकी जोड निकालके कहता है, ‘अरे पगली, मैतो देर रात तक सुनारके यहां था,  तेरे लिये ये कस्टम-मेइड झांझर बनवानेमें कमबख्त सुबहा हो गई.” लेकिन प्रोसिक्युटर प्रियतमाको अभी ऐतबार नही होता है. वह फिरसे यही प्रश्न पूछती है. पतिदेव दूसरी जेबमेंसे चूडियां निकालकर कहता है, ” अरी, मैं तो चूडियां बनानेवालेके यहां भी गया था. इतनी सुंदर चूडियां बनानेमें सुबह हो गई!!”

मेरे ब्लोगके महार्थक मेहमान! अब फैंसला आपके हाथमें है. कॉमेंट विभागमें जवाब लिखिये किः

१. क्या ये प्रियतम सच कह रहा है, कि उसने पूरी रात पत्नीके लिये गहने बनवानेके लिये बितायी?

२. या वह सचमुच गोरीयोंके साथ रास खेलने गया था, और बहाने + रिश्वतके लिये गहने पहलेसे बनवाकर रख्खे थे?

कोमेंट विभागमें जवाब लिखिये.

घनश्याम ठक्कर

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s